नैनो लिक्विड यूरिया और नैनो लिक्विड डीएपी की पेशकश करने वाली प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने उसके दो नए उत्पादों नैनो लिक्विड जिंक और नैनो लिक्विड कॉपर को पेश करने की मंजूरी दे दी है।
ये दोनों उत्पाद कृषि फसलों में जस्ते और तांबे की कमी को दूर करने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेंगे। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा, ‘‘इफको के नैनो प्रौद्योगिकी-आधारित नवोन्मेषण कृषि क्षेत्र पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।