IIT दिल्ली का डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में एक नए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम बीटेक इन डिजाइन की शुरुआत करेगा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली का डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में एक नए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम बीटेक इन डिजाइन की शुरुआत करेगा। संस्थान ने सूचित किया कि यह एक अनूठा कार्यक्रम है जो विशेष रूप से सहानुभूतिपूर्ण और रचनात्मक लोगों के लिए तैयार किया गया है जो आस-पास की सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों को समझने और इन प्रणालियों की समस्याओं का समाधान निकालने का इरादा रखते हैं।
डिजाइन विभाग की एचओडी, प्रोफेसर ज्योति कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आईआईटी दिल्ली से बीटेक इन डिजाइन में डिग्री लेने के बाद छात्र उद्योग, शिक्षा, सरकार, परामर्श और उद्यमिता में नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों को विविध करियर अपनाने के लिए पर्याप्त विकल्प और स्वतंत्रता प्रदान करता है।
संस्थान के अनुसार, बी.टेक इन डिजाइन में प्रवेश जेईई एडवांस्ड परीक्षा में रैंकिंग के आधार पर होगा। इसके लिए छात्रों को डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट यानी डिजाइन के लिए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन भी उत्तीर्ण करना होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रचलित प्रौद्योगिकियों, व्यवस्थित डिजाइन प्रक्रियाओं, सामाजिक-तकनीकी प्रणालियों के विश्लेषण के लिए अनुसंधान विधियों, संचार और प्रस्तुति कौशल सीखना होगा।