भारत

IIT रोपड़ ने शीट मेटल फॉर्मिंग 2024 सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया

आईआईटी रोपड़ ने शीट मेटल फॉर्मिंग (एसएमएफ) 2024 सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में विभिन्न आईआईटी और ऑटोफॉर्म, इलेक्ट्रोन्यूमेटिक्स एंड हाइड्रॉलिक्स, अल्टेयर, टाटा स्टील, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, फोर्ड इंडिया, फेल्स सिस्टम जीएमबीएच और जेबीएम ऑटो लिमिटेड सहित प्रमुख उद्योग भागीदारों के प्रख्यात वक्ताओं ने भाग लिया। शीट मेटल फॉर्मिंग रिसर्च एसोसिएशन (एसएमएफआरए) का प्रमुख सम्मेलन एसएमएफ 2024, भारत और विदेश के शोधकर्ताओं और डेवलपर्स को धातु बनाने की तकनीकों पर विचारों को प्रस्तुत करने और आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 5 दिसंबर को हुआ। आईआईटी रोपड़ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अनुपम अग्रवाल और एसएमएफ 2024 के आयोजन सचिव ने वक्ताओं, एसएमएफआरए सदस्यों, विद्वानों और उद्योग के मेहमानों सहित उपस्थित लोगों का स्वागत किया। आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रोफेसर राजीव आहूजा ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख और सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ प्रभात के अग्निहोत्री ने संबोधन दिया। मुख्य अतिथि जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने रसकिन्हा मेमोरियल व्याख्यान दिया, जिसमें शीट मेटल फॉर्मिंग के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और चुनौतियों पर जानकारी साझा की। एसएमएफआरए के सचिव और आईआईटी बॉम्बे में प्रोफेसर प्रो के नरसिम्हन ने शिक्षा जगत के लिए धातु निर्माण में प्रमुख चुनौतियों पर प्रकाश डाला। समारोह का समापन आईआईटी रोपड़ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर नवीन कुमार और एसएमएफ 2024 के सह-आयोजन सचिव के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम को प्लैटिनम प्रायोजक ऑटोफॉर्मैंड इलेक्ट्रोन्यूमेटिक एंड हाइड्रोलिक्स (आई) प्राइवेट लिमिटेड और सिल्वर प्रायोजक अल्टेयर इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थित किया गया था।

सम्मेलन के पहले दिन शीट मेटल फॉर्मिंग में नवीनतम प्रगति पर अग्रणी शोधकर्ताओं, प्रोफेसरों और उद्योग के नेताओं द्वारा प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गईं। दूसरे दिन हल्के धातु निर्माण, हल्के निर्माण के लिए गर्म निर्माण और स्किन पैनल निर्माण में चुनौतियों जैसे विविध विषयों पर तकनीकी सत्र शामिल थे। उपस्थित लोगों को विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने और शीट मेटल फॉर्मिंग में अत्याधुनिक शोध पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला।

एसएमएफ 2024 के दूसरे दिन पैनल चर्चा हुई, जिसका संचालन टूल मेकर्स फैसिलिटी, इंडिया के कंसल्टेंट अविनाश खरे ने किया। पैनल में प्रोफेसर हरिहरन के. (एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी मद्रास), प्रशांत कुलकर्णी (क्षेत्रीय प्रबंधक, अल्टेयर इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), डॉ. राहुल कुमार (टाटा स्टील) और प्रोफेसर एकता सिंगला (एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी रोपड़) जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल थे।

साल में दो बार होने वाला एसएमएफ 2024 का उद्देश्य धातु निर्माण अनुसंधान के भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान करना और विशेषज्ञों के बीच ज्ञान साझा करना था। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिए एसएमएफ 2024 के आयोजन सचिव प्रो. अनुपम अग्रवाल और सह-आयोजन सचिव प्रो. नवीन कुमार और प्रो. एकता सिंगला को उनके प्रयासों के लिए व्यापक सराहना मिली। सम्मेलन का समापन दूसरे दिन प्रो. अनुपम अग्रवाल के समापन भाषण के साथ हुआ।

Editor

Recent Posts

भारत ने हीमोफीलिया के लिए जीन थेरेपी में सफलता हासिल की, डॉ. जितेंद्र सिंह ने ब्रिक-इनस्टेम परीक्षणों की समीक्षा की

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान और प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा…

43 मिन ago

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने डिजिलॉकर के माध्यम से खेल प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा का शुभारंभ किया

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज…

47 मिन ago

भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को समन भेजा, उसके सैन्‍य राजनयिकों को भारत छोडने को कहा

भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को समन भेजा है और कहा…

48 मिन ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम से…

50 मिन ago

TDB-DST ने प्रकृति-संचालित नवाचार की सराहना की: स्वदेशी इनडोर वायु शोधन समाधान के लिए ‘यूब्रीथ लाइफ’ का समर्थन किया

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने गुरुग्राम स्थित मेसर्स…

52 मिन ago

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन…

55 मिन ago