मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ में अगले दो-तीन दिन लू चलने का अनुमान लगाया है।
गर्मी के चलते अगले तीन दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी हो सकती है।