insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued a red alert for the coasts of North Tamil Nadu, Puducherry and South Andhra Pradesh in view of Cyclone Ditwa.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने चक्रवात दित्वा के मद्देनजर उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया

विभाग ने चक्रवात दित्वा के मद्देनजर उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चक्रवात दित्वा के उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा कल सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुँचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान आज मध्‍य रात्रि तक तमिलनाडु के तट से करीब 60 किलोमीटर दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर केंद्रित होगा।

इस बीच, मौसम विभाग ने कल तक तमिलनाडु में तेज वर्षा और अलग अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में सोमवार तक अत्‍यधिक बारिश होने की आशंका है।

नागापट्टिनम, कुड्डालोर और डेल्टा जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश जारी है। नागपट्टिनम जिले के कोडियाकराई में कल 25 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई। कुड्डालोर, विल्लुपुरम और डेल्टा क्षेत्रों के आंतरिक हिस्सों में भी कल शाम तेज बारिश हुई। चक्रवात दित्वा के कारण तटीय तमिलनाडु के कुछ इलाकों में अत्‍यधिक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में रेड अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारियों को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल दलों की नागपट्टिनम और आसपास के कई इलाकों में तैनाती की गई है। कुड्डालोर, विल्लुपुरम, पुद्दुचेरी और कारइक्‍काल में कल सवेरे तक तेज बारिश की संभावना है। निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। आपातकालीन सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *