insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted light rain and thundershowers in Delhi today
भारत मौसम

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, असम और मेघालय में बहुत तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, असम और मेघालय में बहुत तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, उत्तरप्रदेश, राजस्‍थान और बिहार सहित उत्तर भारत के विभिन्‍न हिस्‍सों में तीन से चार दिन तक बहुत तेज वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। ऐसी ही स्थिति गुजरात और देश के पश्चिमी हिस्‍सों में भी रहने के आसार हैं।

अगले दो से तीन दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई महीने के दौरान पूरे देश में वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है। देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार मॉनसून द्वितीय भाग के दौरान ला नीना की स्थिति विकसित होने की संभावना है।

इस बीच आज सुबह राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हल्‍की बारिश हुई है। शहर में दिन में तेज बारिश के साथ बादल छाये रहने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *