insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rains lash many parts of Maharashtra and Karnataka as southwest monsoon advances into the country
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और जम्‍मू कश्‍मीर सहित देश के उत्‍तर-पश्चिम हिस्‍सों में अगले दो दिन तक मूसलाधार वर्षा जारी रहेगी।

आर के जेनामणि ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों और मध्य भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान मूसलाधार वर्षा जारी रहने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में मूसलाधार बारिश होने और 22 जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जबलपुर, रीवा, शहडोल, मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, सागर, ग्वालियर और अन्‍य कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

दिल्‍ली में मॉड्रेट टू हेवी रेनफॉल का वॉर्निंग आईएमडी जारी किया है। उसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा में भी हेवी टू वेरी हेवी रेनफॉल होगा। पहाड़ी इलाका है जैसे जम्‍मू एरिया और हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखण्‍ड उसमें भी हेवी टू वेरी हेवी रेनफॉल होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *