insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued an orange alert for severe heat for the next two days in the North-West, North and East regions
भारत मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने देश के पश्मिोत्‍तर, उत्तर और पूर्वी हिस्सों में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन से चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिसा के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्‍टर आर.के. जेनामणि ने बताया कि आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में औसत तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

सीवियर हीट वेव कंटीन्‍यू टू प्रीवेल हो रहा है अभी पंजाब, हरियाणा, चण्‍डीगढ और हमारा राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में फर्दर पूर्व भारत जैसे उत्तर प्रदेश से लेकर के बिहार, झारखंड और ओडिसा तक फैला हुआ है। उष्‍ण लहर, अति उष्‍ण लहर जो चल रहा है अभी तीन से चार दिन तक रहेगा। इसी को देखते हुए सभी को बार-बार वार्निंग दिया जाता है कि तापमान को देखते हुए अपना-अपना सेफ्टी एक्‍शन लें।

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर में तेज वर्षा जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। गोवा और महाराष्ट्र में तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार तक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में यही स्थिति बनी रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *