insamachar

आज की ताजा खबर

IMD issued red alert in Gujarat for the next 24 hours
भारत मौसम

मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 24 घंटों के लिए सूरत, नौसारी, वल्साड, दमन, दादरा नगर हवेली, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका, गिर सोमनाथ में रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दस दल तैनात किये गए हैं। नर्मदा, डांग, भरुच, तापी, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, कच्छ और दीव जैसे जिलों को ओरेंज अलर्ट में रखा गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन में राज्य में व्‍यापक वर्षा का अनुमान व्य़क्त किय़ा है।

हालांकि गुजरात के सौराष्ट्र के क्षेत्र में बाढ़ का असर कुछ कम हो गया है। आज सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों को छोड कर राज्य कुछ हिस्सों में सामान्य वर्षा हुई। गिर सोमनाथ जिले के पातंग वेरावल में आज करीब 4 इंच वर्षा रिकार्ड हुई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *