insamachar

आज की ताजा खबर

cold weather
भारत मौसम

मौसम विभाग ने बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिसा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान जताया है। आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर चलने की संभावना है।

वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी में आज सुबह सात बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 दर्ज किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *