insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted heavy rain in Delhi, all private and government schools will remain closed today
भारत मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की, सभी निजी और सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे

दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्र में कल रात भारी वर्षा के कारण कई स्‍थानों पर जलभराव को देखते हुए राजधानी के सभी निजी और सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि जलभराव और लोगों की परेशानी को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने यह निर्णय लिया है।

मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में भारी बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है। इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों ने भी उड़ानों को डायवर्ट करने के बारे में दिशानिर्देश जारी किये हैं और यात्रियों से समय से पहले निकलने का परामर्श जारी किया है।

दिल्ली के उप-राज्‍यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी शहर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्‍होंने कोचिंग सेंटर सहित जलभराव की संभावना वाले स्‍थानों पर नजर रखने को कहा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने एक परामर्श जारी करके दिल्‍ली में आवश्यकता न होने पर बाहर जाने से बचने का कहा है विभाग ने राजधानी में 5 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *