मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज तेज़ हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों तक इन क्षेत्रों में मौसम की स्थिति ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज विदर्भ, ओडिशा और गुजरात में भी लू चलने की संभावना व्यक्त की है।
insamachar
आज की ताजा खबर