मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की
मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की है। विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है और आने वाले कुछ दिनों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि इस महीने की 11 तारीख से उत्तर पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत में कोई ऐसे हैवी रेनफॉल का वॉर्निंग नहीं है और राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो आसमान मुख्यत: साफ है और कुछ क्लाउड आया है बट ऐसे कोई हमारा न पश्चिम हिमालय का क्षेत्र, न राजस्थान, पंजाब, हरियाणा कहीं भी हैवी रेनफॉल का वॉर्निंग नहीं है।