insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted hot winds in Chhattisgarh, Jharkhand, Vidarbha, Ganga region of West Bengal, Telangana and some parts of Andhra Pradesh during the next two days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान छत्तीसगढ, झारखण्‍ड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गंगई क्षेत्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में गर्म हवा चलने अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान छत्तीसगढ, झारखण्‍ड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गंगई क्षेत्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में गर्म हवा चलने अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भी गर्म हवा चलने की संभावना है। पूर्वी भारत में तापमान के करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, ब‍ाल्तिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्‍ड में भारी वर्षा और हिमपात की संभावना जताई है। इस दौरान हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान, पंजाब और पूर्वी उत्तार प्रदेश में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने का अनुमान है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *