insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted light rain and thundershowers in Delhi today
भारत मौसम

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल के तराई वाले क्षेत्र, सिक्किम और बिहार के क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में रविवार तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि कल से 30 जून तक झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में रूक-रूक कर तेज बारिश होने की संभावना है। इस बीच, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह मध्यम से तेज बारिश हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 दशमलव छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मॉनसून से पहले की बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और इसके आसपास के इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे मौसम सुहावना हो गया है। दिल्‍ली के सरिता विहार, मुनिरका, लक्ष्मी नगर, यमुना विहार सहित नोएडा और गाजियाबाद समेत इलाकों में भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में जलजमाव भी देखा गया है जिससे कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक 5 दशमलव 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *