मौसम विभाग ने आज और कल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया
मौसम विभाग ने आज और कल उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है।