मौसम विभाग ने कहा – चक्रवाती तूफान दाना के बृहस्पतिवार तक ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका
चक्रवाती तूफान दाना, ओडिशा के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बृहस्पतिवार की सुबह तक इसके 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है।
आईएमडी द्वारा भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मार्ग की जानकारी जारी किए जाने तथा ओडिशा तट पर इसके दस्तक देने की पूरी संभावना के साथ, राज्य सरकार ने तटीय जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़े पैमाने पर निकालने की तैयारी कर ली है।
चक्रवात आश्रय स्थलों को तैयार रखा जा रहा है, जबकि चक्रवात के दौरान पेयजल तथा रोशनी की व्यवस्था की व्यवस्था की जा रही है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए संभावित प्रभावित जिलों में जाने को कहा गया है, जबकि भुवनेश्वर में विशेष राहत आयुक्त कार्यालय में चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष खोला गया है। मछुआरों को कल तक समुद्र से लौटने को कहा गया है।