insamachar

आज की ताजा खबर

IMD The scorching heat is expected to reduce in the southern and eastern parts of the country from today, there may be rain in Northeast India.
भारत मौसम

मौसम विभाग: देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज से भीषण गर्मी में कमी होने का अनुमान, पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आज से देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति में कमी होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इस बीच, यह भी अनुमान जताया गया है कि अगले तीन दिनों तक पश्चिमी भारत में गुजरात, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति रहेगी।

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में आज आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसी तरह की स्थिति अगले चार दिनों तक दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी रहेगी।

पश्चिमोत्तर भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *