insamachar

आज की ताजा खबर

huge cache of explosives and arms in Faridabad
भारत

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में फरीदाबाद में विस्फोटकों और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया, मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

हरियाणा और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद के धौज में कश्मीरी डॉक्टर के घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। डॉक्टर मुज्जबल फरीदाबाद के अल फला विश्‍वविद्यालय में कार्यरत है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के समय कश्मीरी डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

रेड्स के दौरान यहां पर 360 के.जी. के आसपास इनफ्लेमेबल मटिरियल है, जोकि संभावित अमोनियम नाइट्रेट है। एक कैरेन कॉक रायफल विद थ्री मेगज़ीन्‍स एंड 83 लाइव राउंड्स। एक पिस्‍टल विद आठ लाइव राउंड्स, टू एमटी कार्टेजिस और टू एडिशनल मेगज़ीन्‍स हैं। इनसे जो रिकवरी की गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *