आईपीएल क्रिकेट में, कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य के जवाब में, राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। एक अन्य मैच में, गुजरात टाइटन्स ने डेल्ही कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। गुजरात ने 204 रन का लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में आज चंडीगढ में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से और मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।





