insamachar

आज की ताजा खबर

In Sharadiya Navratri rituals, today on Maha Ashtami and Maha Navami, the forms of Goddess Durga, Maha Gauri and Siddhidatri are being worshipped.
भारत

शारदीय नवरात्र अनुष्‍ठान में आज महाअष्‍टमी और महानवमी पर मॉं दुर्गा के स्‍वरूप महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही

देशभर में दुर्गा पूजा उत्सव का उल्‍लास चरम पर पहुंच गया है। शारदीय नवरात्र अनुष्‍ठान में आज महाअष्‍टमी और महानवमी पर मॉं दुर्गा के स्‍वरूप महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है। इस अवसर पर पूरी श्रद्धा और आस्‍था के साथ कन्‍या पूजन का भी विधान है।देश के विभिन्‍न भागों में पूजा पंडालों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है जहां भारी संख्‍या में श्रद्धालु जुट रहे हैं।

बिहार में दुर्गा पूजा की भव्‍यता विभिन्‍न पूजा समितियों द्वारा बनाए गए, पूजा पण्‍डालों के माध्‍यम से प्रकट हो रही है। आकर्षक रोशनी, लेज़र-शो और अलग-अलग थीम पर बने पूजा पण्‍डाल बच्‍चे, बूढे़, जवान और सभी वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केन्‍द्र बने हुए हैं। इस बार, पूजा समितियों ने केदारनाथ धाम, तिरुपति बालाजी मन्दिर, स्‍वामीनारायण मन्दिर, बुर्ज खलिफा जैसी ईमारतों के मॉडल बनाए हैं। इन पण्‍डालों में नक्‍काशी, सजावट, सौंदर्य, वास्‍तु और उनके तराशने का काम, किसी भी मामले में मुख्य ईमारतों से कमतर नहीं लग रहा है। पूजा के दौरान, पण्‍डालों के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता के संदेश भी देने के प्रयास हो रहे हैं।

इस बीच, हिमाचल प्रदेश में कुल्‍लू का विश्‍व प्रसिद्ध दशहरा उत्‍सव विजय दशमी के बाद 13 अक्‍तूबर से शुरू हो रहा है। सात दिन का यह उत्‍सव 19 अक्‍तूबर तक चलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *