insamachar

आज की ताजा खबर

In the first three weeks of July, foreign investors invested more than Rs 44 thousand crore in the Indian capital market
बिज़नेस

जुलाई के पहले तीन सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 44 हजार करोड रुपये से अधिक का निवेश किया

जुलाई के पहले तीन सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 44 हजार करोड रुपये से अधिक का निवेश किया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के अनुसार निवेशकों ने 30 हजार सात सौ 72 हजार करोड रुपये भारतीय शेयर बाजारों और 13 हजार पांच सौ 73 करोड रुपये ऋण बाजार में डाले हैं। मौजूदा माह में अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 44 हजार तीन सौ 45 करोड रुपये का शुद्ध निवेश हो चुका है।

जून माह में शेयर बाजारों में 26 हजार पांच सौ 65 करोड रुपये का निवेश हुआ था। इससे पहले एफपीआई ने 25 हजार पांच सौ 46 करोड रुपये मई में और आठ हजार सात सौ करोड रुपये अप्रैल में निकाले थे।

इस वर्ष अभी तक शेयर बाजारों में शुद्ध 33 हजार नौ सौ 73 करोड रुपये और ऋण बाजार में 82‍ हजार एक सौ 97 करोड रुपये डाले जा चुके हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *