इंडिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में आज शाम भारत की स्टार खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के किरण जॉर्ज, चीनी खिलाड़ी वेंग होंगयांग के साथ खेलेंगे। ये मैच नई दिल्ली के के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में होगा।