दिल्ली के कुछ स्कूलों को मिली बम की धमकियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की
आज दिल्ली के कुछ स्कूलों को मिली बम की धमकियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की है। “अगर कुछ भी अवांछित देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित DDE (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए। स्कूल प्राधिकारियों को समय रहते अभिभावकों और संबंधित कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों को किसी भी बाधा उत्पन्न करने वाले खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए सूचित करना चाहिए।”
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 100 विद्यालयों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद बुधवार को अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस बारे में सूचना मिलने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे, बच्चे कक्षाओं से बाहर निकल आए, कई छात्र रोने लगे, दमकल विभाग के वाहनों के सायरन की आवाज सुनायी दे रही थी जबकि विद्यालयों में स्वान दस्ते भी लगाये गए। विद्यालय परिसरों में बम होने का ईमेल मिलने के बाद विद्यालयों के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने के मिला। अभिभावक को अपने बच्चों को स्कूल छोड़े अभी लगभग एक घंटा ही हुआ था कि उन्हें स्कूल प्रशासन से संदेश मिला, जिसमें बताया गया कि उन्हें एक ई-मेल मिला है जिसमें छात्रों की सुरक्षा को लेकर धमकी दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित ईमेल को अफवाह करार दिया है और अभिभावकों तथा छात्रों से नहीं घबराने की अपील की है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले में जरूरी कदम उठा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और आगे की जांच जारी है।
इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी आज दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से बात की और मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उपराज्यपाल सक्सेना ने सभी दोषियों की पहचान सुनिश्चित करने का दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उपराज्यपाल ने बम रखे होने की सूचना वाले कई स्कूलों का दौरा भी किया।