बांग्लादेश में चक्रवात रेमाल को देखते हुए लगभग आठ लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकाला गया
बांग्लादेश में चक्रवात रेमाल को देखते हुए लगभग आठ लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है। आधिकारिक सूत्रों ने ढाका में बताया है कि देश के तटीय क्षेत्र में 4000 चक्रवात आश्रय स्थलों से लोगों को निकालने के लिए वालंटियर तैनात किये गये हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान रेमाल बांग्लादेश के उत्तर और इसके आसपास पश्चिम बंगाल के तटों के बीच सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम के निकट खेपुपाडा के बीच आज मध्य रात्रि तक टकरा सकता है। इस तूफान के कारण हवा की गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। हवा की यह गति 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के टकराने की प्रक्रिया की शुरूआत अगले दो से तीन घंटे के दौरान हो सकती है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों के ऊपर बाहरी बादल छाए रहने के कारण तेज वर्षा होने की संभावना बढ रही है।