insamachar

आज की ताजा खबर

Incessant rain in Bihar for the past 24 hours has severely affected normal life in many parts of the state.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने आज बिहार में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

बिहार में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विभाग ने आज बिहार में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बिहार में पिछले चौबीस घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। पटना, नवादा, अरवल, जमुई, शेखपुरा, दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर और सहरसा सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कल विजयादशमी के अवसर पर कई स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम प्रभावित हुए और पूजा पंडालों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी कमी आई है और ठंड का अहसास बढ़ गया है।

विभाग ने आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिसा और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *