insamachar

आज की ताजा खबर

eight core basic industries
बिज़नेस

आठ प्रमुख उद्योग पर आधारित सूचकांक दिसंबर में 3.7 प्रतिशत के स्‍तर पर दर्ज हुआ

आठ प्रमुख उद्योग पर आधारित सूचकांक दिसंबर में तीन दशमलव सात प्रतिशत के स्‍तर पर दर्ज हुआ। दिसंबर, 2024 के मुकाबले सूचकांक में दिसंबर, 2025 में गिरावट रही। हालांकि नवम्‍बर, 2025 में सूचकांक दो दशमलव एक प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर, 2025 में बढत दर्ज हुई। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार दिसंबर, 2025 में सीमेंट, स्‍टील, बिजली, उर्वरक और कोयला क्षेत्र के उत्‍पादन में बढत रही।

इस दौरान, सीमेंट उत्‍पादन में साढे 13 प्रतिशत, स्‍टील उत्‍पादन में छह दशमलव नौ प्रतिशत, बिजली उत्‍पादन में पांच दशमलव तीन प्रतिशत, उर्वरक उत्‍पादन में चार दशमलव एक प्रतिशत और कोयला उत्‍पादन में तीन दशमलव छह प्रतिशत की बढोतरी हुई।

हालांकि, कच्‍चे तेल के उत्‍पादन में पांच दशमलव छह प्रतिशत और प्राकृतिक गैस के उत्‍पादन में चार दशमलव चार प्रतिशत और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

वाणिज्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार अप्रैल से दिसंबर की अवधि के दौरान औद्योगि क्षेत्र की सकल विकास दर पिछले वर्ष की समानावधि के मुकाबले दो दशमलव छह प्रतिशत दर्ज हुई। औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक में आठ प्रमुख उद्योगों की हिस्‍सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *