भारत ने पेट्रोल में 20 % इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य निर्धारित समय से 5 साल पहले हासिल किया: हरदीप सिंह पुरी
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य निर्धारित समय से पाँच साल पहले ही हासिल कर लिया है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में 2014 के मात्र डेढ़ प्रतिशत से 2025 में 20 प्रतिशत तक की इस छलांग से एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इससे किसानों को एक लाख 18 हजार करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है और 698 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है।