insamachar

आज की ताजा खबर

B Sudarshan Reddy filed his nomination papers today
भारत

इंडिया गठबंधन के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार और सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया

इंडिया गठबंधन के उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने आज संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गुट के नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता तिरूचि शिवा और कई अन्‍य नेता उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्‍थल पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को पुष्‍पां‍जिल अर्पित की। इस स्‍थल पर देश के प्रमुख नेताओं और स्‍वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं हैं। उपराष्‍ट्रपति पद के लिए पर्चों की जांच कल की जाएगी। 25 अगस्‍त तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। चुनाव 9 सितंबर को होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *