insamachar

आज की ताजा खबर

India and Australia hold the 5th meeting of the India-Australia Energy Dialogue in New Delhi
भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा संवाद की पांचवीं बैठक की

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आज नई दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा संवाद की पांचवीं बैठक की। इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत सरकार के विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और ऑस्ट्रेलिया के जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा मंत्री क्रिस बोवेन एमपी ने की।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 5वें ऊर्जा संवाद के दौरान आयोजित अपने-अपने संयुक्त कार्य समूहों के तहत हुई प्रगति और भावी सहयोग के मार्गों पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं। इस प्रतिनिधिमंडल में विद्युत मंत्रालय, नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, खान मंत्रालय और कोयला मंत्रालय शामिल थे।

चर्चाओं में वैश्विक स्तर पर शून्य उत्सर्जन की ओर संक्रमण, व्यावहारिक सहयोग और ऊर्जा दक्षता एवं सक्षम प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में संवाद को बढ़ावा देने, हरित हाइड्रोजन की भूमिका को मान्यता देने, ऊर्जा संसाधनों के लिए विश्वसनीय और भरोसेमंद व्यापारिक साझेदार होने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने और विविध, सुरक्षित और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के महत्व को मान्यता देने जैसे पहलुओं को शामिल किया गया।

मंत्रियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, मजबूत और टिकाऊ ऊर्जा प्रणालियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *