insamachar

आज की ताजा खबर

India and Bhutan agree to establish two cross-border rail links at a total cost of Rs 4,330 crore.
भारत

भारत और भूटान चार हजार 33 करोड रुपए की कुल लागत से सीमा पार दो रेल संपर्क स्‍थापित करने पर सहमत

भारत और भूटान चार हजार 33 करोड रुपए की कुल लागत से सीमा पार दो रेल संपर्क स्‍थापित करने पर सहमत हुए हैं। इसमें कोकराझार-गेलेफू और बानरहाट-सामत्‍सी परियोजनाएं शामिल हैं। नई दिल्‍ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि इन रेल परियोजनाओं में पूरा निवेश भारत द्वारा किया जाएगा।

भारत, भूटान का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार है। भूटान का अधिकांश व्‍यापार भारतीय बंदरगाहों के माध्‍यम से होता है। इसलिए भूटानी अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए और लोगों के लिए वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच के बेहतर तरीके के लिए एक अच्‍छी और निर्बाध रेलवे कनेक्टिविटी होना बहुत महत्‍वपूर्ण हो जाता है। इसीलिए यह पूरी परियोजना शुरू की गई हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भूटान की विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन के साथ विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की और सहयोग के सभी प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर बातचीत की। इस दौरान, भारत और भूटान के बीच रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *