भारत और चीन नियंत्रण रेखा के शेष क्षेत्र से पूरी तरह हटने के अपने प्रयास दोगुना करने और प्रभावी कार्रवाई करने पर सहमत हुए
भारत और चीन नियंत्रण रेखा के शेष क्षेत्र से पूरी तरह हटने के अपने प्रयास दोगुना करने और प्रभावी कार्रवाई करने पर सहमत हुए हैं। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में पोलित ब्यूरो के सदस्य तथा विदेश कार्य आयोग के निदेशक वांग ई के बीच हुई बैठक में यह सहमति बनी। इस मुलाकात के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में शांति और वास्तविक नियंत्रण रेखा के प्रति सम्मान रखना द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है।