insamachar

आज की ताजा खबर

India and China discuss cross-border cooperation and early resumption of Kailash Mansarovar Yatra
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत और चीन ने सीमा पार सहयोग और कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शीघ्र शुरू करने पर चर्चा की

चीन के पइचिंग में कल भारत-चीन सीमा मामलों की कार्य परामर्श और समन्‍वय बैठक हुई। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि बैठक में भारत और चीन के बीच वास्‍तविक नियंत्रण रेखा-एल.ए.सी. पर मौजूदा स्थिति की व्‍यापक समीक्षा की गई। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष इस संबंध में राजनयिक और सैन्‍य ढांचे को प्रासंगिक और मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। दोनों पक्षों ने परस्‍पर सहयोग और कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर शुरू करने पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाली विशेष प्रतिनिधिमंडल स्‍तरीय बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस दौरान, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने चीन के सहायक विदेश मंत्री हांग-ली से भी शिष्‍टाचार भेंट की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *