भारत और यूरोपीय संघ परिवहन व्यवस्था में भागीदारी को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। कल दावोस में विश्व आर्थिक मंच से इतर यूरोपीय संघ के परिवहन आयुक्त अपोस्टोलोस त्ज़ित्ज़िकोस्टास और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू के बीच मुलाकात हुई। राममोहन नायडू ने बताया कि बैठक में सतत विमानन ईंधन जैसे नवाचारों, पर्यावरण अनुकूल परिवहन को प्राथमिकता देने और हरित विमानन पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में स्थिरता, नवाचार और पर्यावरण अनुकूल परिवहन प्रणालियों पर भी चर्चा की गई।
दोनों पक्षों ने समन्वय, संयुक्त प्रमाणन, साइबर सुरक्षा और ड्रोन नियमों में यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी और नागर विमानन महानिदेशालय के बीच सहयोग मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। नागर विमानन मंत्री ने बताया कि संयुक्त कार्य समूहों की स्थापना और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कार्यक्रमों के कार्यान्वयन सहित कुछ नई पहलें शुरू की जाएंगी। यूरोपीय संघ और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने तथा वैश्विक हरित विमानन पहलों में भागीदारी बढ़ाने का भी निर्णय लिया।





