insamachar

आज की ताजा खबर

India and Fiji exchange seven MoUs including on health and standardization, capacity building and several mega projects
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

भारत और फिजी ने स्वास्थ्य एवं मानकीकरण, क्षमता निर्माण और कई बड़ी परियोजनाओं सहित सात समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया

भारत और फिजी ने स्वास्थ्य एवं मानकीकरण, क्षमता निर्माण तथा कई बड़ी परियोजनाओं के संबंध में सात समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली के हैदराबाद हाऊस में फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका के साथ शिष्‍टमंडल स्तर की वार्ता की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों में एक नया अध्‍याय जोड़ा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आज बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रधानमंत्री राबुका जी की इस यात्रा से हम आपसी संबंधों में एक नया अध्‍याय जोड़ रहे हैं। भारत और फिजी के बीच आत्‍मीयता का गहरा नाता है। उन्‍नीसवीं सदी में भारत से गए साठ हजार से अधिक गिरमिटिया भाई-बहनों ने अपने परिश्रम और पसीने से फिजी की समृद्धि में योगदान दिया है। फिजी की रामायण मंडली की परंपरा इसी का जीवंत प्रमाण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फिजी की राजधानी सुवा में एक बड़ा अस्पताल बनाया जाएगा और भारत के सहयोग से फिजी में जन औषधि केंद्र भी खोले जाएंगे।

हम मानते हैं कि एक स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र ही समृद्ध राष्‍ट्र हो सकता है। इसलिए हमने तय किया है कि सुवा में हंडरेड बेड सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल बनाया जाएगा। डायलिसिस युनिट्स और सी-एंबुलेंस भेजी जाएगी और जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे जिससे सस्‍ती और उत्‍तम क्‍वालिटी की दवा हर घर तक पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दोनों देश रक्षा और सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने में सहमत हुए हैं। हमने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक एक्‍शन प्‍लान तैयार किया गया है। फिजी की मेरिटाइम सिक्‍योरिटी को सशक्‍त करने के लिए भारत से ट्रेनिंग और इक्विपमेंट में सहयोग दिया जाएगा। साइबर सिक्‍योरिटी और डेटा प्रोटेक्‍शन के क्षेत्र में हम अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं।

फिजी के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए। उन्होंने कहा कि भारत और फिजी शांति, स्थिरता, कल्याण और विकास को बढ़ावा देने के लिए एकमत हैं।

प्रधानमंत्री राबुका ने कहा कि भारत के साथ फिजी के संबंध सदैव प्रगाढ रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की फिजी यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि फिजी की जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *