insamachar

आज की ताजा खबर

India and ISA sign agreements for new solar projects in Fiji, Comoros, Madagascar and Seychelles
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत और अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन ने फिजी, कोमोरॉस, मेडागास्‍कर और सेशेल्‍स में नई सौर परियोजनाओं के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

भारत और अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन ने फिजी, कोमोरॉस, मेडागास्‍कर और सेशेल्‍स में नई सौर परियोजनाओं के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्रालय और अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के बीच कल नई दिल्‍ली में परियोजना कार्यान्‍वयन संधि पर हस्‍ताक्षर हुआ।

भारत हिंद- प्रशांत क्षेत्र के इन देशों में नई सौर परियोजनाओं के लिए 20 लाख डॉलर निवेश करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त कर चुका है। परियोजना कार्यान्‍वयन एजेंसी के रूप में अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन कोमोरॉस, फिजी, मेडागास्‍कर और सेशेल्‍स के लिए भारत से वित्तीय सहायता उपलब्‍ध कराएगा। परियोजनाओं के सफल कार्यान्‍वयन से ऊर्जा अपूर्ति बढने, रोजगार के अवसर सृजित होने और हिंद प्रशांत क्षेत्र के इन देशों में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने की आशा है।

सौर ऊर्जा से इन देशों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी। इन देशों में स्‍वच्‍छ ऊर्जा के लिए भारत के निवेश से जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की क्‍वाड संगठन की प्रतिबद्धताएं पूरी करने में मदद मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *