भारत और इस्राइल ने दीर्घावधि के लिए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने नई दिल्ली में इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अमीर बारम के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और विस्तार देने पर सहमति व्यक्त की। दोनों अधिकारियों ने रक्षा संबंधों को और अधिक सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ एक संस्थागत ढांचा विकसित करने की दिशा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। भारतीय रक्षा सचिव ने आतंकवाद के प्रति भारत के शून्य सहिष्णुता दृष्टिकोण को दोहराया और 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की तथा सभी बंधकों की रिहाई का आह्वान किया।
दोनों पक्षों ने जुलाई 2024 में भारत में आयोजित संयुक्त कार्य समूह की पिछली बैठक के बाद से चल रही रक्षा सहयोग गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की।
इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक की यह यात्रा भारत-इजराइल रक्षा संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दोनों पक्षों की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को विस्तार देती है।