भारत और इस्राइल ने तेल अवीव में मुक्त व्यापार समझौते-की संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए
भारत और इस्राइल ने तेल अवीव में मुक्त व्यापार समझौते-की संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इस्राइल के उद्योग मंत्री नीर बरकत ने इन शर्तों पर हस्ताक्षर किए। पीयूष गोयल ने कहा कि इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को नया रूप देना है। उन्होंने कहा कि यह व्यापार, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए एक संतुलित, व्यापक और आपसी रूप से लाभकारी समझौते पर बातचीत आसान बनाने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। पीयूष गोयल ने कहा कि प्रस्तावित समझौता वस्तुओं और सेवाओं की बेहतर बाज़ार पहुंच, निवेश और व्यापार के अवसर खोलेगा। नीर बरकत ने भारत के साथ उद्यम में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है। नीर बरकत ने कहा कि भारत भविष्य में एक महान वैश्विक शक्ति बनेगा।




