insamachar

आज की ताजा खबर

India and Japan
अंतर्राष्ट्रीय

भारत और जापान ने आतंकवाद निरोधक सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया

भारत और जापान ने बृहस्पतिवार को दक्षिण एशिया में सीमापार आतंकवादी गतिविधियों समेत आतंकवाद के खतरों तथा इस तरह की चुनौतियों से एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की बैठक में दोनों पक्षों ने कट्टरता और आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ सहयोग बढ़ाने तथा आतंकवादियों द्वारा नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर भी ध्यान केंद्रित किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों क्षेत्रों ने दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया में सरकार प्रायोजित सीमापार आतंकवाद समेत अपने अपने क्षेत्रों में आतंकी खतरों पर तथा अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में भी आतंकी गतिविधियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर भारत-जापान संयुक्त कार्यसमूह की छठी बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के डी देवल ने की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *