भारत और जापान ने बृहस्पतिवार को दक्षिण एशिया में सीमापार आतंकवादी गतिविधियों समेत आतंकवाद के खतरों तथा इस तरह की चुनौतियों से एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की बैठक में दोनों पक्षों ने कट्टरता और आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ सहयोग बढ़ाने तथा आतंकवादियों द्वारा नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर भी ध्यान केंद्रित किया।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों क्षेत्रों ने दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया में सरकार प्रायोजित सीमापार आतंकवाद समेत अपने अपने क्षेत्रों में आतंकी खतरों पर तथा अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में भी आतंकी गतिविधियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर भारत-जापान संयुक्त कार्यसमूह की छठी बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के डी देवल ने की।