insamachar

आज की ताजा खबर

India and Korea discuss disarmament and non-proliferation in Seoul
अंतर्राष्ट्रीय

भारत और कोरिया ने सियोल में निरस्‍त्रीकरण और अप्रसार पर विचार विमर्श किया

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच निरस्‍त्रीकरण और अप्रसार पर संवाद सियोल में आयोजित किया गया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों ने परमाणु, रासायनिक और जैविक क्षेत्रों के अप्रसार और निरस्त्रीकरण के विकास पर चर्चा की। दोनों पक्षों में क्षेत्रीय अप्रसार मुद्दों, बाहरी अंतरिक्ष सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, सैन्‍य क्षेत्र में एआई और पारंपरिक हथियारों और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण तंत्र पर भी चर्चा की।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव मुआनपुई सैयावी और दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय के परमाणु अप्रसार और परमाणु मामले के महानिदेशक युन जोंग क्वोन ने किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *