insamachar

आज की ताजा खबर

India and Nepal sign agreement to enhance rail trade connectivity
भारत

भारत और नेपाल ने रेल व्यापार संपर्क बढ़ाने के लिए समझौता किया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और नेपाल सरकार के उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री अनिल कुमार सिन्हा के बीच आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक हुई।

भारत और नेपाल के बीच पारगमन संधि के प्रोटोकॉल में संशोधन करते हुए, दोनों देशों ने विनिमय पत्र का आदान-प्रदान किया। इस हस्ताक्षर से जोगबनी (भारत) और विराटनगर (नेपाल) के बीच रेल-आधारित माल ढुलाई, जिसमें विस्तारित परिभाषा के तहत बल्क कार्गो भी शामिल है, सुगम हो जाएगी। यह उदारीकरण प्रमुख पारगमन गलियारों – कोलकाता-जोगबनी, कोलकाता-नौतनवा (सुनौली) और विशाखापत्तनम-नौतनवा (सुनौली) तक विस्तारित है, जिससे दोनों देशों के बीच बहु-विध व्यापार संपर्क और तीसरे देशों के साथ नेपाल के व्यापार को मजबूती मिलेगी।

उपर्युक्त विनिमय पत्र कंटेनरयुक्त और बल्क कार्गो, दोनों के लिए जोगबनी-विराटनगर रेल लिंक के साथ सीधी रेल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाएगा। इससे कोलकाता और विशाखापत्तनम बंदरगाहों से नेपाल के विराटनगर के निकट मोरंग जिले में स्थित नेपाल सीमा शुल्क यार्ड कार्गो स्टेशन तक परिवहन सुगम हो जाएगा। भारत सरकार की अनुदान सहायता से निर्मित इस रेल लिंक का उद्घाटन 1 जून 2023 को भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

बैठक में एकीकृत जांच चौकियों और अन्य अवसंरचना विकास सहित सीमा पार संपर्क और व्यापार सुगमता बढ़ाने के लिए जारी द्विपक्षीय पहलों का भी स्वागत किया गया। भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार और निवेश साझेदार बना हुआ है और इसके विदेशी व्यापार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखता है। इन नए उपायों से दोनों देशों और उसके बाहर आर्थिक तथा वाणिज्यिक संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *