insamachar

आज की ताजा खबर

Shri Kartarpur Sahib corridor
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत और पाकिस्तान श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते की अवधि पांच वर्ष बढ़ाने पर सहमत

भारत और पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब गलियारा समझौते की अवधि पांच वर्ष के लिए बढ़ाने पर स‍हमति व्‍यक्‍त की है। भारत से पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित, गुरुद्वारा दरबार साहिब तक तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 2019 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता पांच वर्ष की अवधि के लिए वैध था।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके विस्‍तार से तीर्थयात्रियों के लिए श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा। पाकिस्तान द्वारा लगाए जाने वाले यात्रा शुल्‍क, 20 डॉलर प्रति यात्री को हटाने के संबंध में तीर्थयात्रियों के लगातार अनुरोध के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान से एक बार फिर तीर्थयात्रियों से इस प्रकार का कोई भी शुल्क ना लेने का आग्रह किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सिख समुदाय को उनके पवित्र तीर्थ स्‍थल तक पहुंचा

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *