insamachar

आज की ताजा खबर

India and Saint Christopher and Nevis sign MoU for mutual cooperation in the field of sports
खेल

भारत और सेंट क्रिस्टोफर एवं नेविस ने खेल के क्षेत्र में परस्‍पर सहयोग के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार के माननीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सेंट क्रिस्टोफर एवं नेविस फेडरेशन की सरकार के माननीय विदेश मंत्री डॉ. डेन्जि‍ल डगलस के साथ खेल के क्षेत्र में परस्‍पर सहयोग वाले विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इस सहमति पत्र के तहत परस्‍पर सहयोग वाले प्रमुख क्षेत्र ये हैं:

  • खिलाड़ियों और एथलेटिक टीमों का प्रशिक्षण एवं स्‍पर्धा,  
  • कोचों के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता,
  • खेल क्षेत्र के दिग्‍गजों, अधिकारियों, खेल प्रशासकों, प्रोफेशनलों, टेक्नीशियनों और खेल सहायक कर्मियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम और दौरे,
  • बैडमिंटन, शूटिंग, कुश्ती, कबड्डी और एथलेटिक्स सहित विभिन्न स्‍पर्धाओं में युवाओं/जूनियर का आदान-प्रदान,
  • खेल विज्ञान से जुड़े कर्मियों के लिए प्रशिक्षण, आदान-प्रदान एवं जुड़ाव कार्यक्रम और खेल विज्ञान में अन्य विकास सहायता, 
  • कोच शिक्षा, पाठ्यक्रम विकास, खेल शिक्षा, खेल प्रबंधन और खेल अवसंरचना विकास एवं प्रबंधन के क्षेत्रों में प्रशिक्षण, आदान-प्रदान और जुड़ाव कार्यक्रम,
  • खेल के क्षेत्र में सूचना और अनुसंधान के विकास में अवसंरचना और कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान;
  • खेल अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विकास के क्षेत्र में सहयोग;
  • खेल विज्ञान, अनुसंधान एवं विकास और डोपिंग रोधी कार्यक्रमों के क्षेत्रों में सहयोग;
  • दोनों देशों के विश्वविद्यालयों या व्यायाम शिक्षा संस्थानों के बीच व्यायाम शिक्षा और फिटनेस विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में सहयोग।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *