भारत और संयुक्त राज्य अमरीका ने आज भारत-अमरीका संबंधों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और यूक्रेन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि संसदीय स्तर पर संवाद हमेशा से भारत-अमेरिका संबंधों का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है। अमरीकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में माइक रोजर्स, एडम स्मिथ और जिमी पैट्रोनिस शामिल थे। साथ ही भारत में अमरीकी राजदूत सर्जियो गोर भी मौजूद थे।





