भारत ने दिनेश के. पटनायक को कनाडा में उच्चायुक्त नियुक्त किया; कनाडा ने राजनयिक क्रिस्टोफर कूटर को भारत का उच्चायुक्त बनाया
दिनेश के. पटनायक कनाडा में भारत के उच्चायुक्त होंगे। 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी दिनेश के. पटनायक इस समय स्पेन में भारत के राजदूत हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दिनेश के. पटनायक शीघ्र ही कनाडा में कार्यभार संभाल लेंगे।
भारत ने लगभग 10 महीने बाद कनाडा में उच्चायुक्त की नियुक्ति की है। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लगातार भारत विरोधी रवैये और विवादित बयानों के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पिछले वर्ष अक्टूबर में तत्कालीन उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुला लिया था। मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में सुधार हुआ है। जून में मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, जहां दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। बैठक में दोनों नेता उच्चायुक्तों की शीघ्र नियुक्ति पर सहमत हुए थे।
वहीं कनाडा ने अनुभवी राजनयिक क्रिस्टोफर कूटर को भारत में अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया है।