हॉकी में ओमान के मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप में भारतीय टीम ने कल पूल-ए के मैच में चीनी ताइपे को एकतरफा मैच में सोलह-शून्य से हराया। दिलराज सिंह ने चार गोल किए जबकि रोसन कुजूर ने हैट्रिक लगाई। पूल-ए में भारत नौ अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। आज भारत का मुकाबला कोरिया से होगा।
insamachar
आज की ताजा खबर