एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट के ग्रुप ए मैच में कल भारत ने यू.ए.ई. को 9 विकेट से हरा दिया। यह मैच टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय इतिहास में चौथा सबसे कम समय में पूरा होने वाला मुकाबला रहा। पूरे मैच में सिर्फ 106 गेंदे डाली गईं। 58 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने केवल 27 गेंदों में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप यादव ने चार, विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज ग्रुप बी में बांग्लादेश और हांगकांग आमने-सामने होंगे। अबू धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।




