insamachar

आज की ताजा खबर

Air India Express
बिज़नेस

अमेरिका और चीन के बाद भारत बना तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार

भारत, अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बडा घरेलू विमानन बाजार बन गया है। भारत की विमानन विश्‍लेषण कम्‍पनी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड के अनुसार इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कम्‍पनियों द्वारा विमानों के बेडे का विस्‍तार किए जाने के बाद भारत ने विमानन बाजार में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है।

कम्‍पनी के अनुसार भारत की घरेलू विमानन क्षमता पिछले दस वर्षों में दोगुनी हुई है। अप्रैल 2014 में उनासी लाख सीटों की तुलना में अप्रैल 2024 में एक करोड 55 लाख सीटें हो गईं। भारत ने तीसरे स्‍थान पर पहुंच कर ब्राजील का स्‍थान लिया है जो अब चौथे स्‍थान पर आ गया है।

इंडिगो और एयर इंडिया ने एक हजार से अधिक विमानों की खरीद के ऑर्डर दिए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *