भारत ने म्यांमां के साथ सीमा पर नौ किलोमीटर से अधिक की बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है। बाड़ के समानांतर सड़क बनाने का काम अभी चल रहा है। मणिपुर के मोरेह में बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है। भारत और म्यांमां के बीच एक हजार 643 किलोमीटर लंबी सीमा है जो अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम राज्यों से होकर गुजरती है।
insamachar
आज की ताजा खबर