भारत ने कल कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की है और इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कनाडा सरकार से कहा है कि वो सभी पूजा स्थलों को इस प्रकार के हमलों से बचाए। भारत को उम्मीद है कि कनाडा सरकार हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाए।
ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने ओंटारियो में वाणिज्य दूतावास शिविर के बाहर हिंसक व्यवधान पर निराशा व्यक्त की। उच्चायोग ने कहा कि टोरंटो के निकट ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ सह-आयोजित वाणिज्य दूतावास शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक व्यवधान डाला गया।